Hapur Crime Khabarwala24News Hapur : मोबाइल पर बात करते समय राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन और एक हाई स्पीड बाइक बरामद की है।
क्या है मामला
पिछले कुछ दिनों से एक गिरोह सक्रिय है जो राहगीरों से बात करते समय मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते हैं। इस गिरोह के सदस्यों में पुलिस टीम लगी हुई थी। कोतवाली पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सबली से रघुनाथपुर को जाने वाले मार्ग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गली नंबर पांच मोहल्लामजीदपुरा थाना हापुड नगर निवासी सारिक व फारुख हैं।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन और हाईस्पीड बाइक बरामद की है।
चलते फिरते लोगों को बेच देते थे फोन
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह फोन छिनने के बाद चलते फिरते लोगों को बातों में फंसाकर मोबाइल फोन बेच देते थे।
हाई स्पीड बाइक का करते थे इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि आरोपी हाई स्पीड बाइक का इस्तेमाल करते थे। वारदात को अंजाम देकर वह बाइक से फरार हो जाते थे। हाई स्पीड बाइक होने के कारण वह कुछ ही देर में आंखों से ओछल हो जाते थे।