Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बैंक में जमा किए चैक का क्लोन बनाकर डेढ़ लाख रुपये की रकम निकालने के मामले में पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर, हेड कैशियर व स्टॉफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
क्या है पूरी मामला (Hapur Crime News)
गढ़ रोड स्थित राज इलेक्ट्रानिक्स कंपनी के प्रापराइटर सुशील कुमार सिंघल ने बताया कि फर्म के जरिए वह विद्युत उपकरणों की थोक व फुटकर स्तर पर बिक्री करते हैं। 18 अक्तूबर को थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा स्थित अभियुध्य संस्थान को 330492 रुपये के विद्युत उपकरण उन्होनें बेचे थे। भुगतान की ऐवज में संस्थान की तरफ से 1.50 लाख रुपये बैंक चेक दिया था। जिसे उन्होंने नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिवेणी गंज के पास स्थित एक बैंक की शाखा में फर्म के खाते में जमा कराया था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की (Hapur Crime News)
चेक का भुगतान न होने पर 27 अक्तूबर को वे बैंक पहुंंचे तो अधिकारियों ने बताया कि उसका भुगतान कर दिया गया है। 20 अक्तूबर को राजकुमार नामक व्यक्ति ने दूसरे बैंक की हापुड़ शाखा से भुगतान प्राप्त कर लिया है। यह सुनकर वह सुन्न रह गए। इसके बाद वे बैंक के अधिकारियों से जानकारी कर रहे हैं, लेकिन कोई उचित जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक से चेक चोरी कराकर उसका भुगतान करा दिया है। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की है। एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश पर मामले में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।