Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News नकली आभूषणों को असली बताकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला रामगढ़ी मार्ग से गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान आरोपितों ने नकली आभूषण व अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला रामगढ़ी वाले रास्ते पर कुछ आरोपी नकली चांदी के आभूषण लेकर उन्हें बेचने की फिराक में खड़ी हैं। सूचना के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को देखकर आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी ने नकली चांदी के आभूषण, एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी मोहल्ला जसरूपनगर का उदयराज व थाना देहात क्षेत्र के गांव जरोठी का विनोद है।
एेसे करते थे ठगी (Hapur Crime News )
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपनी मजबूरी बताकर लोगों को नकली चांदी के आभूषण असली बताकर बेचते आ रहे हैं। लोगों को आभूषणों का कम रेट बताकर उन्हें झांसे में ले लेते थे। ताकि, लालच में आकर लोग आसानी से आभूषण खरीदने के लिए तैयार हो सके। लोगों को ठगकर मिलने वाले रुपयों को दोनों बराबर आपस में बांट लेते थे। ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2023 में नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी फरार चल रहे थे।