Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपद के थाना हाफिजपुर पुलिस ने आनलाइन गेम खेलने के दौरान युवक से ठगे 54 हजार रुपये वापस कराए हैं। ठगी की रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का धन्यवाद किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नान निवासी अंशुल भारद्वाज ने चार जून को थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया था कि वह आनलाइन गेम खेलता है। गेम के बीच उसकी जानकारी एक व्यक्ति से हुई। गेम खेलने की आड़ में आरोपी ने झांसे में लेकर पीड़ित 54 हजार खाते में डलवा लिए थे।
पीड़ित ने पुलिस का जताया आभार (Hapur Crime News)
पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस ने जिन-जिन खातों में पीड़ित ने रुपये ट्रांसफर किए थे उन्हें गेट-वे व ई-मेल के माध्यम होल्ड करा दिया। कार्रवाई करते हुए रुपये पीड़ित खाते में वापस करा दिया। अभी आरोपी के बारे में जानकारी की जा रही है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ठगी की राशि वापस मिलने पर पीडि़त युवक ने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
यह बरतें सावधानी (Hapur Crime News)
पुलिस का कहना है कि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर काॅल करें। किसी अनजान से अपने बैंक खाता संख्या, ओटीपी, पिन व सीसीवी नंबर की जानकारी किसी से भी साझा न करें।