Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी व्यक्ति के साथ चार आरोपियों ने तमंचे के बल पर बेल्ट से मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को नामजद करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी नदीम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पांच अक्टूबर को करीब साढ़े चार बजे अपने घर की गली के बाहर बैठा था तभी जफर निवासी रफीकनगर गली नंबर 13 व गोलू व दो अज्ञात आए । गाली गलौच करते हुए तमंचे से आतंकित कर बेल्ट से बुरी तरह मारपीट की। बेल्ट लगने से प्रार्थी के काफी चोट आई है। भीड़ एकत्र होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।