Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना बाबूगढ़ पुलिस ने नामचीन कंपनी की आड़ में नकली नमक बेचने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पीयूष गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूर्व में लिप्त दो दुकानदारों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या है पूरी मामला (Hapur Crime News)
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 14 स्थित सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आपरेशन मैनेजर सुमित आर्य है। बताया गया कि नमक बेचने वाली एक नामचीन कंपने ने उसको कंपनी की आड़ में नकली नमक बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए अधिकृत किया था। 20 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट में दो व्यापारी दुकान पर नामचीन कंपनी की आड़ में नकली नमक बेच रहे हैं।
टीम ने की थी छापामार कार्रवाई (Hapur Crime News)
पुलिस के साथ मिलकर टीम ने गांव शाहपुर जट्ट में दो दुकानों पर छापा मारा। दोनों दुकानों से नकली नमक के 72 पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने दोनों दुकानों से गांव शाहपुर जट्ट के सौरभ सिंघल व ओम प्रकाश को पकड़ा था। बताया कि वह नमक सिंभावली के गांव बक्सर के पीयूष गोयल से खरीदते हैं। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।