Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना हाफिजपुर पुलिस ने परचून की दुकान में हुई चोरी की वारदात का अल्पसमय में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर निवासी सूरजपाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी गांव में ही परचून की दुकान है। पीड़ित ने अपनी सुरक्षा के लिए दुकान में सी.सी.टी.वी कैमरे भी लगा रखे है । एक मई की रात को गांव के दो लडके सागर व अमित दुकान पर कोल्डड्रिक लेने आए और वह दुकान के अंदर कोल्ड ड्रिक लेने गया तो दोनों ने मौका पाकर उसकी दुकान के गल्ले से करीब 7700 रुपये व उसका आधार कार्ड चोरी कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार (Hapur Crime News )
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत गश्त पर थी। जैसे ही पुलिस टीम ने हरसिंहपुर रेलवे अंडर पास के पास से दो शातिर चोरों की गिरफ्तार कर लिया।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि पड़के गए आरोपी ग्राम हरसिंहपुर निवासी सागर और अमित हैं।
यह किया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से परचून की दुकान से चोरी किए 7700 रुपये और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया गया है।