Friday, February 7, 2025

Hapur Crime News लखीमपुर सीओ की गाड़ी के नाम पर मांगा 45 लीटर डीजल, आरक्षी दबोचा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जीआरपी मुरादाबाद में तैनात एक मुख्य आरक्षी चालक ने पुलिस लाइन परिवहन शाखा से सीओ की सरकारी गाड़ी बताकर 45 लीटर डीजल भरवाने का प्रयास किया। लेकिन जांच में मामला खुल गया। इस पर शाखा में तैनात उपनिरीक्षक ने आरोपी आरक्षी चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)

पुलिस लाइन परिवहन शाखा में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 अप्रैल 2024 को मुख्य आरक्षी सन्तोष कुमार पुलिस लाईन लखीमपुर खीरी की तरफ से उपनिरीक्षक परिवहन शाखा जनपद नोएडा के नाम प्रार्थना पत्र लेकर एक चालक अपने आप को क्षेत्राधिकारी नगर लखीमपुर खीरी का चालक बताते हुए सरकारी वाहन संख्या यूपी 31 एजी-0230 में राजकीय कार्य हेतु 45 ली डीजल प्राप्त करने के लिए परिवहन शाखा हापुड़ में उपस्थित हुआ। उक्त प्रेषित प्रार्थना पंत्र जनपद नोएडा के नाम होने एवं मेरे लगभग 02 माह पूर्व ही लखीमपुर खीरी से जनपद हापुड स्थानान्तरण पर आने के फलस्वरूप उक्त चालक के बारे में संदेह प्रतीत होने पर उन्होंने जनपद लखीमपुर खीरी की परिवहन शाखा में सम्पर्क कर उक्त चालक के सम्बन्ध में जानकारी की तो पता चला कि इस नाम का न तो कोई चालक एवं न ही इस नम्बर का कोई सरकारी वाहन जनपद लखीमपुर खीरी में मौजूद है।

पहले भी भरवा चुका है डीजल (Hapur Crime News)

रिपोर्ट में बताया गया कि उनके और परिवहन शाखा में नियुक्त कर्मियों द्वारा उक्त चालक से पूछताछ की गयी एवं पुलिस परिचय पत्र एवं अन्य कोई पहचान पत्र उपलब्ध कराने हेतु कहां तो उक्त कर्मी ने अपने आप को पुलिस अधीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग मुरादाबाद का चालक होना बताया तथा राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग मुरादाबाद का पुलिस परिचय पंत्र उपलब्ध कराया, जिसमें उक्त कर्मी का नाम सुभाष चन्द्र तिवारी (पीएनओ-890896325) पुत्र श्री कमलाकान्त तिवारी, ग्राम व पोस्ट सिकन्दरा, थाना-रहरिया जिला इलाहाबाद अंकित है। इसके बाद प्रतिसार निरीक्षक महेश चन्द द्वारा आशुतोष शुक्ला पुलिस अधीक्षक जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद के फोन से जानकारी प्राप्त की गयी तो उनके दवारा बताया गया कि यह कर्मी उनकी सरकारी गाडी का चालक तो नहीं है। लेकिन वर्तमान समय में जीआरपी लाईन में नियुक्त है। परिवहन शाखा पुलिस लाईन हापुड से वर्ष 2022 में भी मुख्य आरक्षी चालक सुभाष चन्द पुलिस लाईन शाहजहाँपुर के नाम से प्रार्थना पंत्र देकर वाहन संख्या यूपी-26 एजी-0510 में राजकीय कार्य हेतु 30 ली डीजल दिनांक 09.02.2022 को भरवा चुका है।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur Crime News)

पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिवहन शाखा के उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Hapur Crime News लखीमपुर सीओ की गाड़ी के नाम पर मांगा 45 लीटर डीजल, आरक्षी दबोचा Hapur Crime News लखीमपुर सीओ की गाड़ी के नाम पर मांगा 45 लीटर डीजल, आरक्षी दबोचा Hapur Crime News लखीमपुर सीओ की गाड़ी के नाम पर मांगा 45 लीटर डीजल, आरक्षी दबोचा Hapur Crime News लखीमपुर सीओ की गाड़ी के नाम पर मांगा 45 लीटर डीजल, आरक्षी दबोचा Hapur Crime News लखीमपुर सीओ की गाड़ी के नाम पर मांगा 45 लीटर डीजल, आरक्षी दबोचा Hapur Crime News लखीमपुर सीओ की गाड़ी के नाम पर मांगा 45 लीटर डीजल, आरक्षी दबोचा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles