Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Hapur Crime News जनपद की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद से गौतमबुद्धनगर के ततारपुर एनटीपीसी गई बारात में गांव के ही दो पक्षों में विवाद हो गया था। गांव में वापस आने पर पहले से ही घात लगाये दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से पीड़ितों पर हमला कर दिया। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग हुई जिसमें एक गोली एक युवक के हाथ में लगी। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया, जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले 19 नामजद सहित 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
कोतवाली में ग्रामीण विजय कुमार द्वारा दी गई तहरीर में गांव गालंद से ग्रामीण अरूण की बारात एनटीपीसी के गांव ततारपुर गई थी। जहां गांव के ही दो युवकों में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया था लेकिन मौके पर मौजूद बड़े बुजुर्गों ने उसे समय विवाद सुलझा लिया। जब सब ग्रामीण देर रात को वापस गांव लौटे तो पहले से ही घात लगाये तुषार, मुकेश, टिंकू, नितिन, राहुल, अनुज, अमित, आशीष, तुषार, शिवा, विकास, रोहित, उमेश, दीपक, सोनू ,अतुल, कपिल, आकाश, मनीष व एक अज्ञात ने लाठी, डंडे, फरसा, तमंचा व अन्य धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया।
जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार (Hapur Crime News)
आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर तमंचा से फायर कर दिया। गोली केशव के हाथ में लगी। जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया था। मारपीट में अजय तोमर, विशाल, शिव, सचिन तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान हमलावर उनके घर में भी घुसे और फायरिंग करते हुए जमकर मारपीट की। फायरिंग की आवाज व शोर सुनकर जब गांव के लोग मौके पर एकत्र हुए तो, सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur Crime News)
इस विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पिलखुवा पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।