Khabarwala 24 News Hapur : Hapur Crime News शहर के दवा व्यापारियों के साथ एक व्यक्ति ने स्वयं को एसएचओ बताकर ठगी करने का प्रयास किया। अधिक मूल्य पर दवा बेचने की बात करते हुए कार्रवाई कराने की धमकी भी दी। इस संबंध में हापुड़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
हापुड़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने बताया कि शनिवार को जयंत मेडिकल स्टोर, गीता मेडिकल स्टोर, भगवती मेडिकल एजेंसी, कैलाश मेडिकल स्टोर, विजय मेडिकल स्टोर, नवरंग मेडिकल स्टोर, पवन मेडिकल स्टोर व ईश्वर मेडिकल स्टोर के संचालकों के मोबाइल नंबर पर एक आरोपी ने वाट्सएप पर मैसेज भेजे। इसमें दवाओं का नाम लिखा पर्चा भी भेजा। आरोपी ने स्वंय को एसएचओ बताते हुए मूल्य से अधिक दर पर दवा बेचने की बात कही। इसके बाद उसके बैंक खाते में रुपये डालने को कहा। ऐसा न करने पर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी।
कोतवाली पुलिस से की शिकायत (Hapur Crime News)
इस मामले की जानकारी पर दवा व्यापारियों परेशान हो गए। सभी दवा व्यापारियों को किसी भी बैंक खाते में रुपये डालने से इन्कार कर दिया। एसोसिएशन के महामंत्री विकास गर्ग, प्रवीन त्यागी, संजय, गौरव, सुशील, अमित, रवि, दीपक त्यागी सहित अन्य दवा व्यापारी कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।