Hapur Khabarwala 24 Hapur :कोतवाली क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला कोटला मेवातियान में बकाया वसूली और बिल चैक करने गए अवर अभियंंता को आरोपी ने मीटर तोड़ कर करंट लगाने का प्रयास किया। किसी तरह अवर अभियंता टीम के साथ वापस लौटे। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला(Hapur Crime News)
अवर अभियंता अरुण कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 21अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे वह बुलंदशहर रोड स्थित कोटला मेवातियान में अपनी टीम सहायक कर्मियो के साथ बकाया वसूली अभियान के अन्तर्गत बिल चैक कर रहे थे। मोहल्ला कोटला मेवालियान में गली तेयव नमक वाले रहने वाले एक व्यक्ति मोहम्मद शफीक निवासी मोहल्ला कोटला मेवातियान ने बिल न दिखा कर मुझ से व अन्य कर्मियो के साथ गाली गलौच करने लगे। अपने घर पर लगा मीटर को तोड़ दिया उसकी तार निकाल कर मुझे करन्ट लगाने का प्रयास किया। आरोप है कि खूब गाली गलौच देते हुए कहा कि तलवार से तेरे तुकडे कर दूंगा। कुछ पड़ोस के व्यक्तियो ने भी समझाया । मगर मुझे व मेरे कर्मियो को गली से बाहर ही नहीं निकलने दे रहे थे। काफी मुश्किल से गली से बाहर आये।
क्या कहती है पुलिस(Hapur Crime News)
कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।