Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: जनपद हापुड़ की पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी एवं अवैधानिक तरीके से अर्जित की गई ड्रग माफियाओं की लाखों रुपये की संपत्ति को अटैच किया है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि ड्रग माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप यह कार्रवाई की गई है जहां पुलिस ने ड्रग माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाते हुए 45 लाख रुपए की संपत्ति को अटैच किया है। हापुड़ पुलिस ने इस दौरान छह ड्रग माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है जिनमें से चार एक ही परिवार के हैं। कार्रवाई के दौरान एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी व तीन प्लाटों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया है। इस दौरान राजदा पत्नी शकील, शकील पुत्र शाहिद, समीर उर्फ सबिल पुत्र शकील, सना पुत्री शकील, आरिफ व बिलाल पुत्रगण महबूब निवासीगण मोहल्ला नबी करीम जनपद हापुड़ के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान 9.98 लाख रुपए कीमत की ब्रेजा कार 9.08 लाख रुपए की रेनॉल्ट कार, 1.98 लाख की मोटरसाइकिल, 84 हजार रुपए की स्कूटी, 7.18 लाख रुपए, 8.16 लाख तथा 4.65 लाख रुपए के कुल तीन प्लॉट कब्जे में लिए हैं। ड्रग माफिया की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।