Hapur Crime News Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur):दिल्ली से मुरादाबाद की ओर कर चोरी का माल ले जा रही बस को वणिज्यकर विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बस चालक ने टीम की गाड़ी और टोल डिवाइडर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गया। वाणिज्य कर विभाग की गाड़ी के चालक ने बस चालक के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
वाणिज्य कर विभाग के वाहन चालक सूरज पाल साहू ने पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 26 अक्टूबर की शाम को वह सरकारी वाहन UP14 AG 1034 से वाणिज्य कर अधिकारी राजेश हेला व संदीप कुमार मय टीम के गाजियाबाद हापुड हाईवे पर विजयनगर के पास राज्य कर चैकिंग में थे। तभी सूचना मिली कि गाडी संख्या UP 23 AT 3142 में दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद को जाने वाली बस में करापवंचन से सम्बन्धित सामान भरकर जा रही है। उक्त वाहन द्वारा जैसे ही चैकिंग स्थानो को पार किया हम लोगो द्वारा सरकारी वाहन से छिजारसी टोल की तरफ उसका पीछा किया गया । उक्त वाहन को रोकने के लिए छिजारसी टोल पर फोन कर टोल डिवाइडर से रुकवाने का प्रयास किया को बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टोल डिवाइडर व सरकारी वाहन को टक्कर मारकर विपरीत दिशा मे भागने लगा। जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए उक्त गाड़ी का पीछा बंद कर उच्चाधिकारीगणों को सूचना दी गई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया (Hapur Crime News )
चालक की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।