Khabarwala 24 Hapur Crime News : (गौरव शर्मा) ब्रजघाट में पितृ विसर्जन अमावस्या पर ब्रजघाट में उमड़े लाखों श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के प्रयास कर रहे एक उपनिरीक्षक के पैर पर तेज रफ्तार कैंटर चढ़ गया। किसी प्रकार शोर मचाने पर वहां मौजूद पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्रजघाट चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को वह चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर पलवाडा मोड के पास यातायात व्यवस्था देख रहे थे। ब्रजघाट पर भीड़-भाड़ ज्यादा होने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति को ध्यान में रखकर पलवाड़ा की तरफ आने वाले ट्रैफिक को टोल की तरफ से यू टर्न लेकर मुरादाबाद कि तरफ जाने की व्यवस्था की गई थी। पलवाड़ा रोड की तरफ से एक कैंटर का चालक साहेब कुमार यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी हरसेल थाना बिरोल जनपद दरभंगा (बिहार) हाल पता प्लाट नं० 21 एस 20 मैदान प्लोर सडक नं0 7 महाराज अग्रेसाई के पास प्रेम बस्ती नरेला उत्तर पश्चिम दिल्ली आया। जिसको टोल के पास से यू टर्न लेकर आने के लिए बताया गया। लेकिन कैंटर के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कैन्टर सीधा आगे की तरफ बढ़ा दिया। जिस कारण मुरादाबाद की तरफ से आने वाले रोड का ट्रैफिक बंद हो गया था। जब जाम लगा देखा तो कैंटर को वापस जाने के लिए कहा गया, वापस करवाने के लिए जैसे ही उपनिरीक्षक पीछे की तरफ जाकर ट्रैफिक हटवाने लगा तो कैंटर के चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया। कैंटर के बराबर में जाकर उसे रोकने के लिए कहा भी गया, लेकिन आरोपी ने कैंटर नहीं रोका। इसी दौरान कैंटर चालक ने कैंटर आगे बढ़ा दिया जिससे कैंटर का पिछला पहिया उपनिरीक्षक के पैर के ऊपर से गुजर गया। शोर मचाने पर वहां मौजूद थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर और अन्य जवानों ने कैंटर को रुकवा लिया। जिसके बाद उपनिरीक्षक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।