Hapur Crime News Khabarwala 24 Crime News : (गौरव शर्मा) थाना हापु़ड़ देहात थाना क्षेत्र में ततारपुर बाइपास के पास एक अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिसमें भरा मांस सड़क पर फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मांस की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
क्या है मामला
एसओ देहात सुमित तोमर ने बताया कि बुधवार सुबह जनपद अमरोहा की ओर से एक स्विफ्ट कार आ रही थी। जब कार देहात थाना क्षेत्र के ततारपुर बाइपास पर पहुंची तो अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया। परिणामस्वरूप कार सड़क पर पलट गई। कार पलटने की वजह से उसमें रखा मांस भी सड़क पर फैल गया।
पुलिस ने जांच शुरू की
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सीधा कराया और उसे थाने ले आई। जबकि मांस किस पशु का है, इसकी जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार सवारों के बारे में पुलिस जांच कर रही है।