Khabarwala24NewsHapur(Hapur Crime News) : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चंमरी शांतिनगर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला चमरी शांतिनगर निवासी महेश अवतार शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 5 मार्च की दोपहर को दो से तीन बजे के बीच उसके घर में चोरी हो गई। चोर 40000 रुपये व सोने के दो पैन्डल, दो टोप्स, एक अंगूठी, चांदी की पायल और चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।