Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News एसएसवी कालेज की प्रबंध समिति के प्रबंध तंत्र (सचिव) के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया कि फायर की एनओसी के संबंध में कूटरचित एवं फ़र्जी प्रमाण पत्र तथा झूठा शपथ पत्र देकर बीबीए और बीसीए की मान्यता प्राप्त की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
सर्राफा बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ पिल्लू ने कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एसएसवीकालेज हापुड़ जो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से सम्बद्ध है को निरीक्षण मंडल की संस्तुति के आधार पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने 13-06-2023 के द्वारा BBA और BCA पाठ्यक्रमों में अस्थायी सम्बद्धता प्रदान कर दी गई है ।
उक्त सम्बद्धता प्राप्त करने के लिए एसएसवी कालेज हापुड़ के प्रबन्ध समिति के सचिव द्वारा जो स्वप्रमाणित अग्निशमन का प्रमाण पत्र निरीक्षक मंडल के समझ प्रस्तुत किया है। यह प्रमाण पत्र पूरी तरह से कूटरचित एवं फर्जी है क्योंकि कार्यालय मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हापुड़ द्वारा जून, 28,2023 के द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत सूचना उपलब्ध कराई गई है कि उक्त प्रमाण पत्र इस कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है।
पत्रावली में नही अग्निशमन प्रमाण पत्र का आरोप (Hapur Crime News)
रिपोर्ट में कहा गया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से जन सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना मांगी गई है कि एसएसवी कालेज हापुड़ के द्वारा BBA और BCA पाठ्यक्रमों की मान्यता के प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत पत्रावली में अग्निशमन विभाग द्वारा जो प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया है उसकी प्रति उपलब्ध कराई जाए। परन्तु चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा निर्गत पत्र में स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है कि पत्रावली मे अग्निशमन प्रमाण पत्र नहीं है । जबकि निरीक्षण मंडल की आख्या के बिंदु 27 में स्पष्ट रूप से अंकित है कि अग्निशमन प्रमाण पत्र संलग्न है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उपरोक्त सभी वर्णित बिन्दुओं और प्रमाणों से प्रमाणित होता है कि एस.एस. वी कालेज हापुड़ के प्रबन्ध समिति के सचिव द्वारा कूटरचित एवं फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके समाज, विश्वविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश शासन को गुमराह करके और झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करके मान्यता प्राप्त कर ली है तथा मान्यता प्राप्त करने के उपरांत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की पत्रावली से अग्निशमन प्रमाण पत्र गायब करा दिया है । जिसकी पुष्टि आनलाइन प्रस्तुत पत्रावली से की जा सकती है। उन्होंने रिपोर्ट में अनुरोध किया कि न केवल एस एसवीवी कालेज हापुड़ को प्रदान की गई मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की कृपा करें अपितु प्रबन्ध समिति के सचिव के विरुद्ध कूटरचित एवं फ़र्जी प्रमाण पत्र तथा झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने के अपराध में दंडित करने की कार्रवाई करने की कृपा करें।
क्या कहते हैं एसएसवी कालेज के सचिव (Hapur Crime News)
एसएसवी कालेज के सचिव अमित अग्रवाल छावनी वालों का कहना है कि पूर्व समिति द्वारा बीकाॅम/बीएससी सेल्फ फाइनेंस के वर्ष 2021 के स्थाई पैनल में उक्त फायर एनओसी लगाई गई थी। जिसे वर्तमान कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक ने बीबीए, बीएससी पैनल में लगाया। जिसकी पुष्टि उन्होंने प्रबंध समिति की मीटिंग में भी की थी। विश्वविद्यालय द्वारा कालबाधित बताए जाने के उपरान्त वर्तमान प्रबंध समिति द्वारा पूरे महाविद्यालय की फायर एनओसी ले ली गई है। अत: उक्त फायर एनओसी का मामला पूर्व प्रबंध समिति से जुड़ा हुआ है।
वर्तमान कमेटी को पता लगते हैं नई फायर एनओसी महाविद्यालय के पास मौजूद है। जनपद के छात्रों को बेहतर शिक्षा अपने शहर में ही मिल सके इसके लिए बीबीए और बीसीओ की कक्षाएं चालू की गई। कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि कालेज में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, लेकिन एेसा नहीं होने दिया जाएगा। छात्रों को बेहतर शिक्षा हर हाल में दिलाई जाएगी। न्याय की जरूरत जीत होगी।