Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी पीड़ित ने कोतवाली में बैंक के शाखा प्रबंधक, कर्मचारी व एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने अपने बैंक खाते से दो लाख रुपये का एक चैक एकाउंट पेय जारी किया। लेकिन उसी नंबर के दूसरे फर्जी नंबर के चैक से दो लाख रुपये निकाल लिए गए।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
नगर के एक मोहल्ला शिवपुरी निवासी सुशील कुमार ने मुकदम दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पक्का बाग स्थित एक बैंक में सेविंग खाता है। इस खाते की चैकबुक उनके नाम से ही जारी है। अन्य चैकों की तरह उनके पास चैक नंबर 0000102 उनके पास मौजूद है। 19 अक्टूबर 2023 को उन्होंने एक कंपनी के नाम से दो लाख रुपये का चैक काटा था। 20 अक्टूबर 2023 को बैंक में भुगतान के लिए चैक को पेश किया गया तो चैक को रिजेक्ट यह कहते हुए किया गया कि इस नंबर के चैक का भुगतान हो चुका है।
इसकी जानकारी होते ही पीड़ित तुरंत बैंक शाखा में पहुंचा और मामला की जानकारी की तो पता चला कि एक अन्य चैक नंबर 0000102 से दो लाख रुपये का भुगतान हुआ है। जबकि उनके द्वारा जारी किए गए चैक से भुगतान नहीं हुआ है। जानकारी करने पर पता चला कि एक युवक के नाम से साजिश और षडयंत्र के तहत उनके चैक संख्या 000102 जैसा फर्जी कूटरचित चैक तैयार कर इसका असल के रूप में प्रयोग कर सेल्फ कैश तैयार कर भुगतान करा लिया गया। पीड़ित के बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए ।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News )
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने इस मामले में शाखा प्रबंधक, कर्मचारी व बुलंदशहर निवासी विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।