Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
नगर के मोहल्ला नवीकरीम चंडी मोहल्ला निवासी राकेश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके एक मित्र जवाहर निवासी ग्राम असौंडा निकट हनुमान गढी थाना हापुड देहात जनपद हापुड के निवासी हैं। उसे खुद की नौकरी की जरूरत थी तथा उसके दोस्त जवाहर को अपने लड़के रोहन व भतीजे विशाल की नौकरी लगवानी थी। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उनकी हर्ष विहार मोदीनगर मोड निवासी बब्लू सक्सेना से जान पहचान हुई थी।
आरोपी ने उन दोनों से कहा कि वह उनकी नौकरी कोर्ट में लगवा देगा तथा जवाहर से भी कहा कि तुम्हारे लड़के व भतीजे की भी नौकरी लगवा देगा। इस संबंध में वह एक दो बार उसके घर पर आया तथा घर पर आकर इस संबंध में बातचीत की तथा उसके व जवाहर के लडके व भतीजे के फोटो व कागज आदि की फोटो कापी भी ले गया।
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी (Hapur Crime News )
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उन्हें बताया कि नौकरी के लिए एक आदमी के तीन लाख रुपये लगेंगे तथा कुछ रूपये एंडवास देने होगे तब उन्होंने बब्लू को तीस हजार रुपये नगद तथा अपने फोन पे के माध्यम से कई बार में कुल 64 हजार रूपये आरोपी बब्लू को भेजा। इसी प्रकार उनके दोस्त जवाहर ने चालीस हजार रूपये नगद तथा अपने भतीजे विशाल के फोन पे के माध्यम से चालीस हजार पांच सौ रूपये बब्लू को भेज दिए। इसके संबंध में बब्लू ने उनके मोबाइल फोन के व्हाटसएप्प के माध्यम से दो रसीद विशाल व रोहन के रूपये कोर्ट में जमा करने की भेजी।
बुलंदशहर कोर्ट जाने पर हुई जानकारी (Hapur Crime News )
जिसके बाद पीड़ितों ने बुलन्दशहर कोर्ट में जाकर जानकारी की तो जानकारी हुई कि ऐसे कोई नौकरी नही लगती है, ना ही यहां पर ऐसा कोई आवेदन हुआ है। पीड़ितों ने आरोपी से पूछताछ की तो वह टाल मटोल करने लगा। आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे तो काफी कहने के बाद उसने फोन पे के माध्यम से पीड़ित को तीस हजार रूपये वापस भेजे।
इसके बाद फिर से उसने और जवाहर ने अपने बाकी के रूपये मांगे तो आना कानी करने लगा तथा बाद में हम दोनों के नाम पर अपनी पत्नी बरखा सक्सेना के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से उसके नाम का 84 हजार रूपये का चैक दिनांक 11.01.2024 को दिया तथा जवाहर के भतीजे विशाल राठौर के नाम का 81 हजार रूपये का चैक दिनांक 23.01.2024 को बनाकर दिया। चैको को भुगतान हेतु बैंक में लगाया तो खाते में रूपये नहीं होने के कारण दोनो चैक बाउंस हो गए।
पीड़ित को दी धमकी
मुकदमे में बताया गया कि पीड़ितों ने आरोपी से रुपये वापसी मांगे तो आरोपी ने उनके साथ गाली गलौच कर धमकी दी कि रूपये नहीं दूंगा जो तुमसे हो सकता हो करवा लो। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बब्लू सक्सेना ने उन दोनों से नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके रूपयों की ठगी की है तथा हमे बहकाने के नाम पर व्हाटसएप्प के माध्यम से फर्जी व कूटरचित रसीद रूपये जमा करने की भेजी है । जिस पर उनके बच्चों के फोटो भी लगे है तथा अन्य विवरण भी भरा है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।