Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव अकड़ौली के जंगल में स्थित ट्यूबवैल पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बुजुर्ग की जेब से एक डायरी बरामद कर शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम गांव अकड़ौली के ग्रामीणों ने पुलिस को ग्राम प्रधान प्राची सिद्धू के ट्यूबवैल पर एक बुजुर्ग के शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक बुजुर्ग की जेब से एक डायरी बरामद की। डायरी में लिखे नंबर के आधार पर मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त जिला मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी निवासी कुंवरपाल (65) के रुप में हुई है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur Crime News)
पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक बुजुर्ग करीब पांच दिनों से घर से लापता था। वहीं, शव के पास सल्फास की डिब्बी, माचिस व कुछ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बुजुर्ग द्वारा सल्फास खाने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम कि लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।