Hapur Crime News Khabarwala 24 News Simbhavali(Hapur):यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव वैठ के जंगल में स्थित बकरा फार्म पर काम करने वाले अजीत कुमार उर्फ शैंकी का शव फार्म के एक कोने में बोरी से ढका हुआ मिला। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गांव वैठ निवासी अफसर की भूमि पर दिल्ली सीलमपुर निवासी वसीम ने किराये पर बकरा फार्म खोला हुआ है। उसने दो माह पहले ही क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी अजीत कुमार उर्फ शैंकी को बकरों की देखभाल करने के लिए रखा था। बताया जाता है कि मंगलवार को शैंकी को मालिक वसीम ने फोन किया तो उसका फोन बंद आया। शाम के समय मालिक वहां पहुंचा तो फार्म का ताला बाहर से लगा हुआ था। मालिक ने मामले की जानकारी पास ही स्थित मछली के तलाब पर कार्यरत कर्मचारियों को दी। इसके बाद ताला तोडक़र सभी ने अंदर प्रवेश किया। अंदर फार्म के एक कोने में शैंकी का बोरी से ढका हुआ शव बरामद हुआ तो सभी के होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
शव मिलने की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, सिंभावली थाना प्रभारी धमेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फार्म पर बकरों की संख्या पूरी है, किसी प्रकार का अन्य सामान जाने की भी शिकायत नहीं है। मृतक के भाई मोहल्ला झंडे वाला बक्सर निवासी सचिन चौधरी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।