Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। आरोप है कि पीड़िता और उसके छोटे भाई बहन के साथ साथ खचेड़ कर मारपीट की गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
नगर के मोहल्ला भीमनगर निवासी रुपल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 26 अक्टूबर 2021 को मोहल्ला रामगढ़ी निवासी गुड्डू के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही पति व सुसराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर मारपीट करने लगे थे। आए दिन गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्द कहते थे। दहेज व मोटर साईकिल की मांग करते है ।
पीड़िता ने बताया कि उसका पांच माह का बच्चा है। 9 नवंबर को वह अपने सुसराल गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने घर का ताला लगाकर उसे व उसके छोटे भाई बहन को गली में खचेड़ खचेड कर मारा। आरोप है कि जेठ अरुन, गौरव और अमित बंटी, पति गुड्डू व ससुर पप्पू ने बुरी तरह मारपीट कर दी। वह गर्भवती हूै और उसके जेठ ने उसके पेट में लात व घुसे मारे और चोट के कारण पेट में दिक्कत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा(Hapur Crime News)
पुलिस का कहना है कि इस मामले में पति गुड्डू, ससुर पप्पू, जेठ अरुण, गौरव, अमित, बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
