Hapur Crime News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के लिए तैयार होने वाली कच्ची शराब की धरपकड़ आबकारी विभाग ने तेज कर दी है। गढ़मुक्तेश्वर और अमरोहा की आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने खादर क्षेत्र में अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत टीम ने एक घर में चल रही शराब की भट्ठी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कच्ची शराब और लहन के अलावा अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
आबकारी प्रभारी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेले को शराब मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत मंगलवार को क्षेत्रीय आबकारी टीम के साथ जिला अमरोहा की आबकारी विभाग की टीम के नेतृत्व में संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत खादर क्षेत्र के गांव नयागांव, इनयातपुर, मिश्रीपुर, गुलालपुर फरीदपुर एहतमाली में चेकिंग की गई। इस दौरान फरीदपुर एहतमाली में स्थित एक घर से पुलिस ने कच्ची शराब की भट्ठी का पर्दाफाश किया। जिसमें पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
यह किया बरामद (Hapur Crime News)
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण सहित 40 लीटर कच्ची शराब, लगभग 500 लीटर लहन बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
