Khabarwala24 News Hapur : Hapur Crime Newsहापुड़ जनपद के पिलखुवा थाना पुलिस ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार है। आरोपी के कब्जे से 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड, नकदी व घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सरकारी कैम्प में कार्य करता था, इसलिए उसके पास लॉगिंन आईडी व पासवर्ड था जो उसके मोबाइल नम्बर से लिंक था तथा लॉगिंन आईडी व पासवर्ड का प्रयोग कर आयुष्मान वेबसाइट पर लॉगिंन कर आयुषमान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति का नाम, जैसे अमित है तो अमित के नाम का आयुष्मान कार्ड को सर्च कर उस पर कूटरचित तरीके से नाम, फोटो आदि एडिट कर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों से धन अर्जित करता था। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अब तक कुल 40 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाना स्वीकार किया गया, जो उसके लैपटॉप से बरामद हुए हैं।
कौन है पकड़ा गया आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्राम बर्तनिया थाना लालगंज जनपद बस्ता हाल निवासी ग्राम परसा तकिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती निवासी संतोष है।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जा से फर्जी कुटरचित 40 आयुष्मान कार्ड, एक लैपटाप मय बोर्ड, एक मोबाइल चार्जर व 600 रुपये बरामद किए गए हैं।