khaberwala 24 Hapur Crime News : (गौरव शर्मा) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छोटा पबला निवासी एक किसान के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। शनिवार सुबह किसान अपने मकान का ताला लगाकर खेत पर गया था। सुबह के समय जब वह घर लौटा तो मकान का ताला टूटा पड़ा था और चोर घर से हजारों की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात अपने साथ ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
छोटा पबला के निवासी रविंद्र ने पिलखुवा कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार तड़के करीब तीन बजे वह अपने घर का ताला लगाकर अपने खेतों पर गए थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वह वापस आए तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था और सामान भी अस्त-व्यस्त था। जब पीड़ित अंदर गया तो चोर बक्से में रखे दस हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात, दो मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे। चोरी का पता लगने पर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने चोरी सामान को आसपास में खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं लगने पर ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए जल्द ही चोरी का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया।