Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur : कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में प्राताडि़त होकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव कुराना की गुड्डन ने बताया कि वर्ष 2014 में उसकी पुत्री मोनी की शादी आदर्श नगर कालोनी नितिन उर्फ बिट्टू के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर पुत्री को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। आए-दिन पति उसके साथ मारपीट करता। कई-कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखता। कई बार पुत्री ने पीडि़ता को इस संबंध में अवगत कराया था। पुत्री का घर न बिगड़े इस कारण वह उसके पति को समझा देती लेकिन, उसकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ। 24 अक्टूबर को प्रताड़ना से परेशान होकर पुत्री ने घर के कमरे में फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी पर पीडि़ता परिजनों सहित पुत्री की ससुराल में पहुंची। मामले में उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने नितिन उर्फ बिट्टू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।