Khabarwala24News Hapur:Hapur Crime News: जनपद की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में तीन दिन पूर्व गार्ड की हत्या कर फैक्ट्री में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कब्जे से चोरी किए गए माल से मिले 25 हजार रुपये व अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
क्या है मामला
आपको बता दें तीन दिन पूर्व पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी से सिखेड़ा गांव के लिए जाने वाले रास्ते के रजवाहे पर स्थित एक बंद इलेक्ट्रॉनिक की फैक्ट्री पर देर रात बदमाशों ने गार्डों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस बंद पड़ी फैक्ट्री पर बैंक का लोन था, जो काफी समय से बंद पड़ी थी। लोन जमा न करने की स्थिति में यह फैक्ट्री बैंक की कस्टडी में थी। इसी फैक्ट्री पर बैंक द्वारा एक सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा दो लोग सुखदेव व सतेंद्र गार्ड की नौकरी करते थे। जब बदमाश फैक्ट्री में घुसे तो बदमाशों ने दोनों गार्डो के साथ मारपीट की ओर दोनो को ही बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर इन्हें गार्ड रूम में डाल दिया। जिसके बाद आरोपी फैक्ट्री से काॅपर वायर आदि सामान लूट कर फरार हो गए थे।
सतेंद्र की हो चुकी थी मौत
बदमाशों के जाने के बाद गार्ड सुखदेव ने अपने आप को किसी तरह से बंधन मुक्त किया और सतेंद्र को भी खोला तब तक सत्येंद्र की जान जा चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक गार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई थी।
Crime News पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नंदराम होटल के पीछे गालन्द गांव के नजदीक मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 5 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो इलेक्ट्रॉनिक सामान की फैक्ट्री में गार्ड की हत्या व लूट की घटना का खुलासा हुआ।
Crime News शातिर अपराधी हैं गौरव व आशिक उर्फ चिड़िया
पुलिस ने जब इन पांचों आरोपियों का अपराधिक इतिहास का खंगाला तो इसमें गौरव तोमर व आशिक उर्फ चिड़िया पर हापुड, गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों में चोरी लूट और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन के करीब आपराधिक मुकदमा पहले से ही पंजीकृत थे। पुलिस ने इनके पास से 3 तमंचे, कारतूस सहित लुटे हुए कापर वायर को बेचने से मिले 25 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए इन पांचों बदमाशों में से तीन बदमाश इसी फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी कर चुके हैं।
क्या बोले एसपी
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि 11/12 मई की रात को थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में डकैती की वारदात की गई थी। वारदात के दौरान एक गार्ड सतेंद्र यादव ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसे घायल कर दिया था। जिससे उसकी हो गई थी। काफी मात्रा में चोर कापर वायर चोरी कर फरार हो गए थे। घटना की जांच पुलिस ने की तो पता चला की दो पुराने गार्ड सत्यप्रकाश तिवारी और सतीश चंद गुप्ता जो उसी फैक्ट्री में कार्यरत थे। उनकी मिली भगत से वहां पर बदमाशों ने प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया था। जांच में यह भी पता चला कि इसी फैक्ट्री में काम कर चुके एक अन्य पुराने गार्ड गौरव तोमर भी इस पूरी घटना में शामिल थे और यह अपने साथ पूरे गैंग को लेकर आया था।
फरार आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
ग्राम अतरौली थाना भोजपुर, जनपद गाजियाबाद निवासी गौरव तोमर, मिर्जापुर सैक्टर 12 विजयनगर थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद निवासी आशिफ उर्फ चिड़िया, रिजवान, डडवा थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर निवासी सत्यप्रकाश तिवारी, मोहल्ला केदारशाह अनूपशहर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर निवासी सतीश चन्द गुप्ता हैं।