Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur Crime News जनपद की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 04 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 40 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 12 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर यूपी के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पुलिस ने जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से चार अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब 40 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 12 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है।
यह हैं पकड़े गए कार्यकर्ता (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नसीम उर्फ चांदी निवासी फारूख नगर पटाखे वाला मोहल्ला थाना टीला मोड़ जनपद गाजियाबाद, आरिफ निवासी श्याम नगर लिसाड़ी गेट थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, नदीम उर्फ चील निवासी मजीदनगर मेवगढ़ी नियर फैजाब डेरी थाना लिसाड़ी गेट
जनपद मेरठ और अमित पुत्र किशोर कुमार निवासी बी 1/159 नन्दनगरी थाना नन्दनगरी दिल्ली हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीम उर्फ चांदी व आरिफ को बदरखा फ्लाई ओवर अंडर पास से तथा अभियुक्त नदीम उर्फ चील व अमित को बागड़पुर रोड नेहनीड़ गुरुकुल मोड़ से गिरफ्तार किया है।
यह किया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 40 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 12 लाख रुपये), घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की गई हैं।
छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाते थे गांजा (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।