Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली में एक कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी ने 10.29 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन ली (इंडसइंड बैंक) के मैनेजर कपिल शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कंपनी भारत सरकार द्वारा मान्य संस्था है। कंपनी का मुख्य कार्य गरीब व जरूरतमंद महिलाओ को आसान केवाईसी के आधार पर छोटे लोन देकर आसान किस्तों में लोन वसूली करना है। कंपनी में सुनील कुमार निवासी ग्राम अरहेरा थाना फतेहपुर सिकरी जिला आगरा, फील्ड स्टाफ के पद पर कार्य करता था। सुनील कुमार का कार्य कंपनी के लोन मैम्बरों को लोन बांटना व लोन का किस्तों में कलेक्शन करना था। सुनील कुमार ने कंपनी के लोन मैम्बरो से 1029769 रूपये की वसूली के रुपयों (लोन कलेक्शन तथा प्रीपेमेंट) को कपनी में जमा नहीं किया बल्कि अपने पास रख लिया।
विभागीय जांच में सामने आई हेरा-फेरी (Hapur Crime News)
रिपोर्ट में बताया गया कि सुनील कुमार ने झूठ बोलकर की अपडेट करने के नाम पर मोबाइल एप बायोमेट्रिक के द्वारा कंपनी के लोन मैम्बरो के अंधूठे लगवाकर कंपनी द्वारा जारी किए गए लोन राशि को निकाल लिया तथा अपने प्रयोग में लेता रहा। 21मई -2023 को ऑफिस से चला गया। इसकी जानकारी पीड़ित को सुनील कुमार के सेंटरों पर विजिट करने पर हुई। सुनील कुमार व उसके परिवार में बात की गई तथा कपनी में की गई धोखाधड़ी के संबंध में बताया गया। पीड़ित ने सुनील कुमार से कई बार बात की और वसूली के रुपयों को कंपनी में जमा करने को कहा, लेकिन वह टाल-मटोल करता रहा। कंपनी द्वारा इस घटना की विभागीय जांच भी कराई जिसमें हेरा-फेरी होना पाया गया।
अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका (Hapur Crime News)
कंपनी द्वारा सुनील कुमार को नोटिस भी जारी किया गया परन्तु वह नहीं आया ना ही रुपया जमा किया। कंपनी को पूरा विश्वास हो गया की सुनील कुमार ने जानबूझकर कंपनी के रुपयों को हड़प लिया है। इस मामले में उसके साथ एक जनसेवा केंद्र संचालक व एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने की पूरी संभावना है।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur Crime News)
पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।