Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किराना व्यापारी को झांसे में लेकर दुकान पर कार्यरत नौकर द्वारा 8.5 लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। व्यापारी ने नौकर समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी युनूस ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी कोटला मस्जिद के पास किराने की दुकान है। उसके यहां मोहल्ले का ही रिहान काम करता है। पीडि़त ने दुकान पर पेटीएम आदि शुरु कराने के लिए रिहान से कहा। इस पर रिहान ने पेटीएम को उसके खाते से लिंक कराने की बात कही। उसने विश्वास कर रिहान को अपनी बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी भी दे दी। उसने मोबाइल पर पेटीएम खाते से लिंक कराकर चालू करा दिया और यूपीआई पासवर्ड रिहान ने डाल दिया। पीडि़त ने 22 मार्च को अपने खाते में 2800 रुपये डलवाकर बैलेंस चेक कराया। खाते में मात्र 5702 रुपये का बैलेंस ही पाया गया।
रुपये वापस मांगने पर की मारपीट (Hapur Crime News)
इसके बाद वह बैंक पहुंचा और अपने खाते की जानकारी की। यहां उसे पता चला कि रिहान ने अपने, अपनी मां और इस्लाम मेवाती व आबिद उर्फ अब्दी के खाते में 8.5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। 28 मार्च को दोपहर ढाई बजे वह अपनी पत्नी के साथ रिहान के घर पहुंचा और अपने रुपये वापस करने की मांग की तो उसके साथ मारपीट कर दी।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur Crime News)
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।