Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur Crime News जनपद की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गंगा घाट से लोगों के कपड़े और मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों में एक अभियुक्त समेत दो बाल अपचारी है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
ब्रजघाट गंगा घाट पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत अनेक राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजा अर्चना, अस्थी विसर्जन करने के लिए आते हैं। गंगा घाटों पर पिछलों काफी समय से एक गिरोह सक्रिय था। इस गिरोह के सदस्य गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के कपड़े चोरी कर ले जाते थे। कपड़ों में रखे मोबाइल फोन, नगदी व अन्य जरूरी चीज रखकर कपड़ों को फेंक देते थे। इस तरह की घटना की पुलिस को काफी शिकायत मिल रही थी और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस को मिली सफलता (Hapur Crime News)
पुलिस ने इस गिरोह के बारे में जानकारी की। ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी किए गए आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो बाल अपचारी को पकड़ा गया है। पकड़ा गया आरोपी ग्राम दयावली खालसा थाना हसनरपुर जनपद अमरोहा निवासी मुकेश खागी है। पूर्णिमा व अन्य एेसे दिन जब श्रद्धालुओं की गंगा घाट पर भीड़ अधिक रहती है तो आरोपी उनके कपड़े व सामान चोरी कर लेता था। उन्होंने बतााय कि पूछताछ में कई और महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है।