Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur) (अमजद खान) : Hapur Crime News गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपये का 100 किलो गांजा, लग्जरी कार को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा से अवैध गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के पुलिस टीम दौताई नहर पुल के पास संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच संदिग्ध हालत में एक लग्जरी कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 15 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बोबी निवासी ग्राम मौहम्मदपुर थाना दौराला जनपद मेरठ व अनुज उर्फ भोला निवासी ग्राम दतियांना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर हैं।