Khabarwala 24 News Hapur : Hapur Crime News बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आरिफपुर सरावनी में एक युवक युवती को बहला फुसलाकर ले गया। युवती का विवाह 23 को जून को होना था। आरोप है कि आरोपी युवती के साथ घर में रखे चार लाख रुपये और लाखों के आभूषण भी ले गए हैं। पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आरिफपुर सरावनी निवासी शाहिद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 मई की शाम को वह अपनी रिश्तेदारी में गया था । रात अधिक होने पर रिश्तेदारों के पास ही रुक गया । पीड़ित की दी पुत्रियों की शादी 23 जून को होना तय हुई थी । जिसमें एक लडकी का नाम साइस्ता है । बताया गया कि रात को ही मोनू निवासी छोटा हसनपुर कलां जिला मेरठ उसकी पुत्री को बहला फुसला कर ले गया। उक्त दोनो घर में रखे सन्दूक से शादी के लिए रखे गहने जिसमें लगभग 03 तोले सोने की चीजे, गले का हार, अंगूठी हाथ के कडे़ व लगभग 50 तोले चांदी की पाजेब व हस्तबन्द व 4 लाख रुपये सन्दूक से निकाल कर ले गए।
पीड़ित को दी धमकी (Hapur Crime News)
पीड़त ने बताया कि 26 मई को जब वह रिश्तेदारी से वापस लौटा तो उसे इस बारे में जानकारी हो सकी। वह आरोपी के घर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी है। इसको लेकर उसे जान माल का खतरा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पीड़ित की तहरीर पर बाबूगढ़ पुलिस ने हसनपुर कला जनपद मेरठ निवासी मोनू, सोनू और खजूरी हस्तिनापुर जनपद मेरठ निवासी बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।