Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र में कोठी गेट स्थित मोहल्ला गोपीपुरा में शनिवार की दोपहर को एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इससे परिजन में कोहराम मच गया, वहीं मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
नगर के मोहल्ला गोपीपुरा निवासी सलमा के छह पुत्र हैं। करीब 15 साल पहले उसका एक पुत्र शाहिद की मौत हो गई थी। शाहिद का पुत्र अरसलान उर्फ बंची व असरा अपनी दादी के पास रहते थे। बताया गया कि शनिवार की दोपहर को युवती बाथरूम में गई थी। लेकिन काफी देर तक भी वह बाहर नहीं आई तो परिजन ने दरवाजा खुलवाने के लिए खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इस पर दरवाजा तोड़ा गया तो वह बेहोश पड़ी मिली थी। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन में मचा कोहराम (Hapur Crime News)
युवती की मौत की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पीड़ित परिजन को आसपास के लोग सांत्वना दे रहे थे।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur Crime News)
इस मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी पुलिस की जानकारी आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।