Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपद की पिलखुवा कोतवाली पुलिस की परतापुर के पास जंगल में बाइक सवार गोकशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल गोकश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने जंगल में कोंबिंग की लेकिन, बदमाश का सुराग हाथ नहीं लगा। इनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल सहित गोकशी के उपकरण हुए है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने परतापुर के जंगल में जा रहे है। पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोकश थाना गुलावंठी के मोहल्ला पीर खां की एक मीनार मस्जिद के सलमान के गोली लग गई जबकि थाना मसूरी का वसीम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
फरार आरोपी की तलाश में की कांबिंग (Hapur Crime News)
फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने जंगल में कांबिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल सहित गोकशी के उपकरण बरामद किये है।