Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News यूपी के जनपद हापुड़ की कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर निवासी एक व्यक्ति व उसके परिचित से पिता पुत्र व एजेंट ने साउदी अरब में नौकरी लगवाने के ऐवज में 4.39 लाख रुपए हड़प लिए। न्यायालय के आदेश पर पिता पुत्र व एजेंट के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
मोहल्ला रफीकनगर निवासी महताब ने बताया कि करीब आठ माह पहले उसका रिश्तेदार आशिक अली निवासी मुज्जफरनगर उसके घर आया था। उसने पीडि़त को बताया कि उसका पुत्र नसीम साउदी अरब में रहकर लोगों का पासपोर्ट व वीजा तैयार कराकर उनकी यहां नौकरी भी लगवाता है। आशिक अली के झांसे में आकर पीडि़त ने उसके पुत्र से फोन पर बात की। नसीम ने पीडि़त को बताया कि वह उसकी साउदी अरब में नौकरी लगवा देगा और इसकी ऐवज में 2.20 लाख रुपये की मांग की। आरोपी पिता पुत्र पर भरोसा कर पीडि़त ने 25 दिसंबर 2022 को 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीडि़त ने अपने परिचित जिला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मोहल्ला मजीदनगर निवासी शाहनवाज से आरोपी आशिक अली की मुलाकात कराई।
दोनों को वापस घर भेज दिया (Hapur Crime News)
आशिक अली ने शाहनवाज की बात भी अपने पुत्र नसीम से कराकर शाहनवाज की नौकरी लगवाने की ऐवज में उससे 3.95 लाख रुपये ले लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने एक एजेंट अतीक से साज कर पीडि़त व शाहनवाज पासपोर्ट व वीजा भी बनवा दिया। तीनों आरोपियों ने मिलकर दो साल की अवधि के लिए पीडि़त व शाहनवाज को साउदी अरब भिजवा दिया। जहां दोनों ने पांच माह तक नाई की दुकान पर नौकरी की। लेकिन, पीडि़त व शाहनवाज को वेतन के रुपये नहीं मिले। इसके बाद नसीम ने दोनों को वापस घर भिजवा दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आशिक अली, नसीम व अतीक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।