Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur Crime News जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नाबालिग छात्रा ने पड़ोसी युवक द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होकर फांसी पर लटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजन को रोककर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
गढ़ कोतवाली पुलिस को किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी थी कि मोहल्ले में एक कक्षा दस में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उस समय परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर परिजन शव को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
मृतका के भाई ने क्या लगाया आरोप
मृतका के भाई ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन नगर के एक स्कूल में पढ़ाई करती थी। उसके साथ स्कूल आने जाने के दौरान नगर निवासी एक युवक छेड़छाड़ करता था। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि इसको लेकर कई बार उसकी बहन ने शर्म करते हुए नजर अंदाज कर दिया, लेकिन आरोपी उसका फायदा उठाने लगा और उसकी हरकतें और बढ़ गई।
पीडि़त ने बताया कि एक बार फिर कई दिनों से आरोपी उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने मना किया तो आरोपी ने उसको अंजाम भुगताने की धमकी दे डाली। इसी बात से आहत होकर उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
क्या कहते हैं अधिकारी (Hapur Crime News )
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि थाना क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के कस्बा गढ़ में किशोरी के द्वारा सुसाइड किया गया है। उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसके परिजन किशोरी के शव को ले जा रहे थे । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने शव को रोका और पंचायत नामा पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है। मृतका के भाई ने पुलिस को यह बताया है कि उसका पड़ोसी एक लड़का है जो उसको परेशान करता था और उससे परेशान होकर उसके द्वारा सुसाइड किया गया है तथा पूर्व में पुलिस को कोई शिकायत भी नहीं की गई है। मृतका के भाई की तरफ से अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है तथा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।