Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur:बदमाशों के खिलाफ हापुड़ पुलिस का आपरेशन लगड़ा जारी है। सिंभावली पुलिस और ज्वैलर्स की दुकान में चोरी कर फरार होने वाले कार सवार बदमाशों बीच बुधवार की सुबह नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई।जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।वही दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी।पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को भगा लिया। पुलिस ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया,तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भाग गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
कौन है पकड़ा गया बदमाश
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आमिर निवासी फुलडी थाना कोतवाली जनपद हापुड़ बताया है। जबकि फरार बदमाश के बारे में भी जानकारी मिली है । जिसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सेंट्रो कार, गैस सिलेंडर,कटर, एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस और ज्वैलर्स की दुकान से चोरी किए गए पीली में सफेद धातु के आभूषण आदि सामान बरामद किया है
शातिर अपराधी है घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शातिर अपराधी है। आरोपी ज्वैलर्स की दुकान में वारदात करने के लिए अपने साथ कार में गैस कटर, आदि सामान लेकर आए थे।