Friday, December 27, 2024

Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur Crime News Khabarwala 24 News :(गौरव शर्मा) जनपद के गांव अहमदनगर दादरी निवासी एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने एक कंपनी में पैसा लगवाकर उसे मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने अपना मकान बेचकर कंपनी में पैसा लगा दिया। अब जब उसे मुनाफा नहीं मिला तो उसने कंपनी के डायरेक्टरों से अपने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला 

एसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में गांव अहमदनगर दादरी निवासी मईनुद्​दीन ने बताया कि कुछ समय पहले उसे गांव ददायरा के रहने वाले लोग मिले। जिन्होंने उसे बताया कि वह और उसका परिवार मिलकर एक कंपनी चलाते हैं। कंपनी में जो भी इन्वेस्ट करता है, उसका निश्चित रूप से 15 से 16 प्रतिशत रिर्टन प्रतिमाह दिया जाता है। इस कंपनी में काफी लोगों ने इन्वेस्ट कर रखा है। उनकी बातों को सुनकर उसने अपना मकान बिक्री कर 1114000 रुपये और दो लाख 40 हजार रुपये नकद दिए। कुछ समय तो उसे तय समय पर रकम मिली, लेकिन उसके बाद से उसे रकम मिलनी बंद हो गई।

अभद्रता तक धमकी देने का आरोप

जब उसने कंपनी के लोगों से इस बात की जानकारी की तो पता लगा कि एक डायरेक्टर की तबियत खराब होने के कारण थोड़ी दिक्कत हुई है। काफी समय बीतने के बाद भी अब तक उसे मुनाफा नहीं मिल पाया है। जब उसने गांव में पहुंचकर इस मामले की जानकारी की तो उसके साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि उसने अपना मकान बिक्री कर कंपनी में पैसा लगाया था, इस वजह से वह भूखमरी और दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसका पैसा वापस दिलाने की मांग की है।

Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार Hapur Crime News कंपनी में रिर्टन लगाने के नाम पर बेचा मकान, हो गया ठगी का शिकार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles