Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur : कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला गांधी विहार में दहेज में नकदी और सामान की मांग करते हुए आरोपियों ने विवाहिता का उत्नीडऩ किया। छह लाख दिए, फिर भी उत्पीड़न जारी रहा। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
गांधी विहार थाना हापुड़ निवासी शमा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसका पति यूसुफ व उसके सुसराल वाले ससुर शौकत, सास नाजमा व ननदोई सलीम निवासी गांधी विहार हापुड़, ननदोई गुलजार निवासी डासना थाना मंसूरी गाजियाबाद, जावेद निवासी मुस्तफाबाद आए दिन उसको दहेज के लिए प्रताडि़त करते हैं तथा मारपीट करते हैं। आरोपी दहेज में अतिरिक्त दहेज और सामान की मांग कर रहे हैं। घर न बिगड़े इसके लिए उसने अपने घर से 19 जनवरी 2021 को 6 लाख रुपये और अन्य सामान ससुराल वालों को लाकर दिया था। लेकिन इसके बावजूद आरोपियों की मांग पूरी नहीं हुई और उत्पीड़न जारी रहा।
घर से निकाला (Hapur Crime News)
आरोप है कि 16 नवंबर की सुबह 11 बजे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने बच्ची को लेकर घर के बाहर आई तो उसका पति बाहर आया और उसको तीन तलाक दे दिया। इससे पहले भी सभी आरोपियों के अलावा उसकी ननद शमा, शबाना पत्नी जावेद निवासी मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली व रेशमा पत्नी सलीम निवासी हापुड़ के द्वारा भी मारपीट की गई थी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर परसभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
