Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur : शराब के आदी पति ने विवाहिता से एक लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा आए दिन उसे पीटा जाता। कुछ दिन पहले विवाहिता के दोनों बच्चों को अपने पास रखते हुए ससुराल के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। मामले में पीडि़ता के पिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या है मामला (Hapur Crime)
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र कस्बा निवासी महीपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री सुमन की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व तेजवीर निवासी ग्राम बहरोडा थाना स्याना जिला बुलंदशहर के साथ हुई थी। शादी के बाद सुमन की 14 वर्ष की एक पुत्री व 12 वर्ष का पुत्र है। आरोप है कि सुमन के पति को तरह-तरह के नशे करने कीआदत है। वह अक्सर शराब पीकर देर रात तक घर पर आता और सुमन को पीटता। इस सबंध में सुमन ने तेजवीर के भाई रणजीत, ब्रहमजीत व ललित से कई बार शिकायत की और तेजवीर को समझाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन इन लोगों ने उसके पति का ही साथ दिया। जिसके कारण सुमन के पति ने अपनी नशे की लत में उसके सोने चांदी के जेवरात भी बेच डाले। अपने नशे की लत को पूरी करने के लिए पिछले काफी दिनों से वह एक लाख रुपये की मांग कर रहा था। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई।
पीड़िता को घर से निकाला (Hapur Crime)
परेशान होकर 30 अगस्त को सुमन के पिता ससुराल गए। समझाने के बावजूद ससुराल वालों सुमन को खाली हाथ मात्र पहने हुए कपड़ों में पिता के साथ भेज दिया और कहा यदि यहां आना है तो एक लाख रुपये लेकर आना। 15 सितंबर को आरोपी ससुराल वाले सुमन की बुआ के घर पर आए और सभी ने आश्वासन दिया कि आईंदा तेजवीर नशा नहीं करेगा और न ही मारपीट करेगा। सुमन का ग्रहस्थ जीवन बर्बाद होने से बचाने के लिए पिता ने सुमन को इनके साथ भेज दिया। लेकिन अगले ही दिन तेजवीर, रणजीत, ब्रहमजीत, ललित ने सुमन को पीटा और दोनों बच्चों को अपने पास रखते हुए उसे घर से निकाल दिया। पुलिस का कहना है कि तेजवीर, रणजीत, ब्रहमजीत, ललित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।