khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपद की सिंभावली थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह अवैध शस्त्र फैक्ट्री डिबाई नहर पुल के पास पुरानी पानी की चक्की का खंडहर में चलाई जा रही थी। पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध तमंचे, कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी अपने साथियों के साथ आॅन डिमांड अपराधी किस्म के लोगों को अवैध तमंचे सप्लाई करता था।
क्या बोले एसपी (Hapur Crime News)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सिंभावली पुलिस द्वारा लगातार अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सिंभावली पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध तमंचे, तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी दो मुकदमें में फरार चल रहा था। आरोपी 5 से 7 हजार रुपये में अवैध तमंचा आसपास के जनपदों में बेचते था। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। पुलिस द्वारा अवैध शराब और अवैध शस्त्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन धंधों में जो भी अपराधी लिप्त होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शातिर अपराधी है पकड़ा गया आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ थाना सिंभावली में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित 03 अभियोग पंजीकृत हैं।गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को करता था सप्लाई।आरोपी प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था।
कौन है गिरफ्तार आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाह आलम पुत्र जब्ब्बार निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ का निवासी है।
यह किया गया बारमद (Hapur Crime News)
20 अवैध तमन्चे 315 बोर, 02 अर्धनिर्मित तमंचे, अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरणः- (06 नाल देशी तमंचा, 02 पेचकस, 01 पिलास, 01 संडासी, 02 छोटी बड़ी रेतिया, 02 सुम्मी, 02 छैनी, 01 लोहा काटने की आरी व 03 लोहा काटने की पत्ती, 02 लोहे की हथौड़ी, 04 स्प्रिंग, 09 लोहे की कील, 01 लोहे की प्लेट, 02 लोहे की पत्ती, 03 लोहे की रिपिट, 01 लोहे की बीट, 01 लकड़ी की चाप, 02 रेगमार कागज 01 इमरजेंसी प्रकाश लाइट आदि) हैं।