Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): Hapur Crime News जनपद की गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे /निशानदेही पर 41 बने-अधबने अवैध तमन्चे, 02 पिस्टल (कुल 43 अवैध असलहा) व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी आॅन डिमाण्ड अपराधी किस्म के लोगों को अवैध शस्त्रों की सप्लाई। करते थे।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
सीओ गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर रेतों की मढैय्या से गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे /निशानदेही पर 41 बने-अधबने अवैध तमन्चे, 02 पिस्टल (कुल 43 अवैध असलहा) व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अकबर उर्फ सोनी पुत्र खिलाफत निवासी इनायतपुर राधना थाना किठौर जनपद मेरठ व इस्तेकार पुत्र इन्तजार निवासी इनायतुपर राधना थाना किठौर जनपद मेरठ हैं।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 07 अवैध तमन्चे 315 बोर, 04 अवैध तमन्चे 12 बोर, 02 अवैध पिस्टल 32 बोर मय मैग्जीन, 30 अर्धनिर्मित अवैध तमंचे, अवैध शख बनाने के उपकरण (02 सुम्भी, एक आरी, 02 छैनी, 02 पेचकस, एक पिलास, 01 लोहे का ठीहा, 04 स्प्रिंग, 02 रेगमाल, एक भट्टी पंखा, एक ग्राइण्डर मशीन, 02 इमरजेन्सी लाइट आदि) बरामद की है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये व पिस्टल को 40-45 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद अमरोहा, हापुड व मेरठ में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।