Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News जनपद की थाना हापुड देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे/निशानदेही पर 20 बने-अधबने अवैध तमंचे, 02 बंदूक (कुल-22 अवैध असलहा) व जिन्दा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पकड़े गया आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों को बनाकर, आॅन डिमाण्ड अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करता था।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News )
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र बनाने/ बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने ग्राम लालपुर नहर पुल के पास से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध हथियार और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
कौन है पकड़ा गया आरोपी (Hapur Crime News )
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्राम जैदी फार्म थाना नौचंदी जनपद मेरठ निवासी फारुख है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधा है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड़ और मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट में तीन मुकदमें दर्ज हैं।
पांच से सात हजार रुपये में बेचता था तमंचा (Hapur Crime News )
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अवैध तमंचे को पांच से सात हजार रुपये व बंदूक को 10 से 12 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था।
यह किया गया बरामद (Hapur Crime News)
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 15 अवैध तमंचे .315 बोर, 1 अवैध तमंचा .12 बोर, एक अवैध बंदूक.12 बोर, एक अर्धनिर्मित डबल बैरल बंदूक, चार अवैध अर्धनिर्मित तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।