Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवदयालपुर में तीन आरोपियों ने एक युवक के मुंह पर ब्लैड से वारकर जमकर मारपीट की। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
शिवदयालपुरा निवासी शादाब ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका छोटा भाई आमिर अपने घर जा रहा था । घर के बाहर पहले से घात लगाये बैठे जुबेर, शबुब, दानिस ने आमिर के साथ गाली गलौच की। विरोध करने पर शबुब ने आमिर के चेहरे पर ब्लैड मारकर लहुलुहान कर दिया । दानिस व जुबेर और शबुब ने आमिर को जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया । जिससे उसके भाई के गंभीर चोटे आई हैं और जाते जाते ये आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित के भाई ने बताया कि आरोपी मोनू बठियारा हिस्ट्रीशीटर के भाई है और आए दिन भय का माहौल करते है । उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पूर्व मे मुकदमा दर्ज कराया था और ये लोग उससे इस बात की दुश्मनी रखते है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर (Hapur Crime News)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।