Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर फगौता में 24 मार्च को ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें हुई मारपीट में घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक के पुत्र अमित ने कोतवाली पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
गांव शाहपुर फगौता में 24 मार्च को रास्ते पर ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई थी। जोकि बाद में मारपीट में बदल गई। आरोप है कि आरोपी पिता व उसके दो पुत्रों सहित चार लोगों ने वृद्ध नरसी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में मेरठ मेडिकल के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था। रविवार की देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
पुलिस का कहना है कि मृतक के पुत्र अमित की तहरीर पर गांव के गुड्डू, संदीप, छोटू और विनोद के खिलफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।