Khabarwala24News Simbhavli (Hapur Crime News) : सिंभावली थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे की निर्माणाधीन साइट से चोर सरिया चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिक्योरिटी एजेंसी के फील्ड आफिसर अनिल कुमार ने सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एलटी कम्पनी गंगा एक्सप्रेस – वे बना रही है। जिसमे वीएसजी सिक्योरिटी कम्पनी काम कर रही है । 10 मार्च की रात को पीरनगर साईट से करीब 3 कुन्टल सरिया रात मे रिंग बना हुआ चोर चोरी कर ले गए। इसके अलावा 12, 13/3/23 रात्रि में लोहे के कपलर लगभग 1 कुन्तल चोरी हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।