Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव रामपुर स्थित एक घर से हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र से लूटी हुई कार को पुलिस ने बरामद किया है। जबकि आरोपी अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम करीब सात बजे हरियाणा के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र से तीन बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर स्कार्पियों गाड़ी लूट ली थी। हरियाणा की बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने हाफिजपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने कार की लोकेशन का पता किया तो पता चला कि कार गांव रामपुर में है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस (Hapur Crime News)
इस सूचना पर थाना प्रभारी हाफिजपुर विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और एक घर से लूटी गई कार को बरामद कर लिया। लेकिन पुलिस को आता देख आरोपी सिद्वार्थ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हाफिजपुर पुलिस ने बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार आरोपी सिद्वार्थ पर पूर्व में एक स्कूल में फायरिंग करने का भी आरोप है, जोकि जमानत पर छुटा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।