Hapur Crime News Khabarwala 24 News Hapur : यूपी के जनपद हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र की देवलोक कॉलोनी निवासी एक नवविवाहिता ने शनिवार की रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। बताया गया कि नवविवाहिता एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है।
क्या है पूरा मामला
नगर की देवलोक कॉलोनी निवासी पूजा कश्यप पुत्री राम सिंह कश्यप की शादी इस वर्ष 27 जून को हापुड़ की मेरठ रोड स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी निवासी आकाश कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप के साथ हुई थी। शनिवार को महिला अपने मायके देवलोक कॉलोनी आ गई और उसने जहर खा लिया। पूजा को अचेत अवस्था में देखकर उसके परिजन ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पति पर दूसरी महिला से संबंध के आरोप
बताया गया कि नवविवाहिता एक सुसाइड नोट छोड़कर गई है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुराल वालों को बताया है। सासाइड नोट में महिला का आरोप है कि उसके पति के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने सुसाइड नोट समेत अन्य सबूतों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।