Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Crime News थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा सिहानी में घर में सो रहे एक व्यक्ति पर आरोपी ने लोहे के दाव से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या का प्रयास किया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Crime News)
ग्राम बड़ौदा सिहानी निवासी शबनम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 28 मई को सुबह करीब ढाई बजे वह और उनके पति नदीम अपने घर में सो रहे थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तभी मोहसिन निवासी ग्राम बडौदा सिहानी थाना हाफिजपुर उसके घर के अन्दर घुस आया । जिसके हाथ में लकडी काटने वाला लोहे का दाव था । आरोपी ने आते ही उसके पति को जान से मारने की नीयत से ताबडतोड सिर मे कई हमले किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur Crime News)
घायल को परिजन ने आनन फानन में एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक पीड़ित का उपचार कर रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर मोहसिन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।